Sat. Nov 23rd, 2024
    गुलाम नबी

    2 जी घोटाले पर आज तक कांग्रेस सबके निशाने पर रही है। यह वो घोटाला है जिसके कारण कांग्रेस को कई राजनीतिक दाव हारने पड़े। 2 जी घोटाले के मुद्दे को उठाकर बीजेपी लगातार हर चुनाव को जीतते आयी है। लेकिन पटियाला कोर्ट के फैसले के बाद अब कांग्रेस एक दम से जोश से भर गयी है।

    कांग्रेस में एक गजब का उत्साह देखा जा रहा है। गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक ( करीब 1 लाख 76 हज़ार करोड़ रुपए का) 2जी घोटाले पर आज कोर्ट ने बस एक लाइन में फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट के फैसले को वकील ने बाहर आकर मीडिया को बताते हुए कहा कि प्रयाप्त सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है।

    इस फैसले के आते ही कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर हो गयी है। बीजेपी के सभी आघातों पर कांग्रेस अब जवाबी हमले कर रही है। इस मुद्दे पर मनमोहन सिंह ने कहा कि “ख़राब नियत के कारण जो आरोप हमारी पार्टी पर लगाए गए थे वो कोर्ट के फैसले के कारण अब धूल गए है। यह बात साफ़ हो गयी है कि आरोप झूठे तथा बेबुनियाद थे” कांग्रेस ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट भी किया है।

    कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रियाएं देश के घर घर से आ रही है। लोग कोर्ट के इस फैसले पर अपने अपने विचार रख रहे है। संसद का शीतकनीन सत्र भी इस फैसले की प्रतिक्रियाओं से अछूता नहीं रहा है।

    संसद में आज गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि जिस झूठ को बोल बोलकर बीजेपी सत्ता में आयी वो आज सबको मालुम हो गया है। गुलाम नबी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “जिस घोटाले के कारण हमारी सरकार गई, वो घोटाला तो हुआ ही नहीं”, इसलिए सरकार अब इस मुद्दे पर देश को जवाब दे। 

    आदमी चुनावों पर पड़ेगा फैसले का असर

    इस फैसले का असर आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तथा 2019 के लोकसभा चुनावों पर प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिलेगा। कोर्ट के फैसले के कारण ना सिर्फ कोंग्रस को राहत मिली है बल्कि रजनीतिक रूप से भी पहले से बीमार चली आ रही कांग्रेस की हालत में अब कुछ सुधार होने के अंदेशे है।