Thu. Dec 19th, 2024
    'बिग बॉस 12' फेम जसलीन मठारू ने शो 'विष' से किया अपना टीवी डेब्यू

    टीवी शो ‘बिग बॉस’ भले ही कितना भी विवादित क्यों न हो, लेकिन इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों की किस्मत जरूर खुल जाती है। लगभग सभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसी कुछ हुआ है ‘बिग बॉस 12’ फेम जसलीन मथारू के साथ। उन्हें शो में भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ अपने नकली रिश्ते का दिखावा करने के कारण लोकप्रियता मिली थी।

    उन्होंने भले ही शो न जीता हो लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता में जरूर चार चाँद लग गए। शो खत्म होने के बाद भी, उन्हें प्रतियोगियों के साथ मस्ती करते और पार्टी करते देखा गया था। अब, उन्हें सुपरनैचरल शो ‘विष‘ मिल गया है जिसमे वह जलाक्षिणी का किरदार निभा रही हैं। ये शो कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है लेकिन अपने दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न से लोगो का पसंदीदा बन गया है।

    इस शो से जसलीन अपना टीवी डेब्यू कर रही हैं। उनका किरदार एक जलपरी का होगा। 26 अगस्त, 2019 को वह शो में पहला अपीयरेंस भी दे चुकी हैं जिसमे उनकी अदाओं को देख सभी कायल हो गए थे। शो के आगामी एपिसोड्स में डॉक्टर आलिया सान्याल और आदित्य वीर कोठरी की ज़िन्दगी की बर्बादी देखने को मिलेगी।

    इस दौरान, शो में विशाल वशिष्ठ, देबिना बनर्जी, सना मक़बूल खान और कृप कपूर सूरी अहम किरदार निभा रहे हैं। जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर सेट से कई तसवीरें साझा की जिसमे दिखाई दे रहा है कि वह अपने टीवी डेब्यू के लिए कितनी उत्साहित हैं। देबिना के साथ उनकी दोस्ती देखने लायक थी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *