पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फोन कॉल पर तीसरी दफा कश्मीर पर चर्चा की है। यह तीसरी दफा है जब दोनो नेताओं ने क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की है। भारत ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा लिया है।
इससे पूर्व खान ने सलमान को कॉल किया था और इस मामले पर चर्चा की थी। भारत के कदम से पाकिस्तान बौखला गया था और खुद को उठाने अलग थलग पाया था लेकिन इसके बावजूद इस मामले को वैश्विक मुद्दा बनाने का भरसक प्रयास कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बयान से पाकिस्तान हक्का बक्का रह गया कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। भारत के जम्मू कश्मीर पर निर्णय लेने के दो दिन बाद ही खान ने सऊदी प्रिंस को कॉल किया था।
सऊदी की आधिकारिक प्रेस एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा कि कॉल के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास के मसले पर बातचीत की थी और इसकी तरफ किये गए प्रयासों पर चर्चा की थी।