Thu. Dec 19th, 2024
    BSP AND SP

    लखनऊ, 26 अगस्त (आईएएनएस)| बसपा सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री रहे घूरा राम अपने समर्थकों सहित सोमवार को समजावादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए। इनके साथ ही फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरान पत्रकारों से कहा कि बहुत पुराने नेता, समाज में सबसे कमजोर लोगों की आवाज उठाने वाले भूरा राम के सपा में शामिल होने का हम स्वागत करते हैं।

    अखिलेश ने चुनाव के दौरान सपा और बसपा की मदद करने वालो को धन्यवाद दिया। एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि आजम खां पर लगाए गए सभी मुकदमे झूठे हैं।

    उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “कहा कि इंवेस्टर समिट और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का प्रचार जोरशोर से हुआ, कई उद्योगपति भी बुलाए गए, पर जमीन पर कुछ नहीं हुआ। राजनीतिक विश्लेषक और अर्थशास्त्री सच बता रहे हैं। आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। यही कारण है कि बांग्लादेश का पैसा आज भारत के पैसे से आगे निकल गया है। लोगों का ध्यान इन मुद्दों से हटाने के लिए लोगों को आपस में लड़ा रहे हैं। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट से ज्यादा का बजट गौ माता के लिए रखा गया और अब उसको भी नहीं बचा पा रहे हैं।”

    अखिलेश ने कहा, “देश और उत्तर प्रदेश बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है। किसान दुखी हैं और आत्महत्या कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था पर सरकार का अंकुश नहीं रह गया है। लग रहा है कि यह हत्या प्रदेश बन गया है।”

    सपा मुखिया ने कहा, “उप्र में कितने अपराधी हैं और उनके ऊपर कितने का इनाम है, इसकी सूची जारी करनी चाहिए, जिससे जनता को सच पता लगे। आज पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या करने वालों का स्वागत किया जा रहा है। मानवाधिकार के नोटिस सबसे ज्यादा इसी सरकार को मिले हैं। समाजवादियों द्वारा क्या इसीलिए उत्तर प्रदेश का डीजीपी ऑफिस बनाया गया था कि पुलिस वहां बैठे और प्रदेश की जनता पर अत्याचार करे।”

    पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान जंक्शन मोबाइल एप शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इस एप से किसानों को फायदा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह काम सरकार को करना चाहिए, लेकिन हमें करना पड़ रहा है।

    सपा में शामिल होने के बाद घूरा राम ने पत्रकारों से कहा, “सपा में आने वालों की आंधी आ गई है। मैं पूरे बलिया को सपा में जॉइन करा दूंगा। युवाओं में अखिलेश यादव को लेकर काफी उत्साह है। नौजवान सपा सुप्रीमो को सबसे ज्यादा मानते हैं।”

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *