Sat. Nov 23rd, 2024
    baloch_protest

    बलोच रिपब्लिक पार्टी ने जर्मनी में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर पाक विरोधी प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने बलोच नागरिको के खिलाफ पाकिस्तानी सेना के अत्याचार के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया था। साथ ही सिंय अभियान के जरिये आतंकवाद का प्रचार करना है और मासूमो की हत्या करना है।

    प्रदर्शनकारियों  ने बलूचिस्तान में सैन्य अभियानों को रोकने के समर्थन में नारे लगाये थे. पाकिस्तानी आतंकवादी, पक्सितन तालिबान है, के नारे लगाये थे। कुछ पाकिस्तानी समर्थक दूतावास के बाहर एकत्र हुए थे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था।

    बीआरपी ने रविवार को बलोच नेता शाहीद नवाब अख्तर खान बुगती के शहादत के मौके पर सेमीनार का आयोजन किया था जिन्हें राष्ट्र के पिता के तौर पर जाना जाता है। बलोच कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर एक अगस्त से एक अभियान चला रहे हैं ताकि राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके।

    इनमे से एक का आयोजन फ्रांकफुर्ट में किया था जहां बलोच नेता नवाब ब्रहुम्देघ ने शामिल लोगो को संबोधित किया था। बुगती ने उन्हें बताया कि कैसे अपनी मातृ भूमि की रक्षा करे और बलूचिस्तान के अधिकारों में संघर्ष के लिए उनका नजरिया उनका पथ प्रदर्शित करेगा।

    पाकिस्तानी पत्रकार ताहा सिद्दीकी, डॉक्टर परवेज़ हूदभिय, और सिंध व पश्तून समुदायो से कार्यकर्ता इस सेमिनार में शामिल हुए थे और महान कुर्बानियों के लिए नवाब अख्तर बुगती को श्रद्धांजलि अर्पित की थीं।

    ऐसे ही एक समारोह का आयोजन दक्षिण कोरिया में हुआ था जहां बलोच रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष अमीर मोहम्मद बलोच ने शहीद नवाब अख्तर बुगती को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

    ऐसे ही समारोह का आयोजन समस्त बलूचिस्तान और विदेशों में आयोजित किया गया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *