Sun. Nov 24th, 2024
    यूएन बैठक

    संयुक्त राष्ट्र की बैठक में ब्रिटेन और कनाडा ने चीन और पाकिस्तान द्वारा धार्मिक आज़ादी को कुचलने के लिए आलोचना की है और दोनों एशियाई राष्ट्रों की आलोचना की थी। धार्मिक अल्पसंख्यको की सुरक्षा पर गुरूवार को बैठक के दौरान अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने चिंता को व्यक्त किया है।

    उन्होंने चीन में उइगर समुदाय और और पाकिस्तान में क्रिस्चियन, अहमदी, हिन्दुओ और अन्य अल्पसंख्यको पर अत्यचार को रेखांकित किया था। पाकिस्तान पर फोकस करने वाले मानव अधिकार अध्यक्ष नवीद वाल्टर ने कहा कि चीनी और पाकिस्तानी सरकार के दोगले व्यवहार के बारे में बताया था।

    साथ ही उन्होंने चीन जैसे देशो में राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यको की धार्मिक आज़ादी को रेखांकित किया था।अमेरिका के प्रतिनिधि सैम ब्राउनबैक ने कहा कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यक या तो बहुतसंख्‍यक समुदाय के असामाजिक तत्वों के हाथों पीड़ित होते हैं या भेदभावपूर्ण कानूनों के माध्यम से।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *