भारत ने बुधवार को आवास पुनर्निर्माण के लिए नेपाल को 2.45 अरब नेपाली रिपे का चेक दिया है। इन घरो का निर्माण नुवाकोट और गोरखा जिले में बनेगे और यह काठमांडू में पांचवी जॉइंट कमीशन मीटिंग के दौरान रकम दी गयी थी। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूदा वक्त में काठमांडू में बैठक के लिए उपस्थित है और इस बैठक का आयोजन 21 और 22 अगस्त को किया जायेगा।
भारत और नेपाल इस बैठक की सहअध्यक्षता करेंगे और इस दौरान 80 करोड़ का चेक नई दिल्ली ने काठमांडू के सुपुर्द किया था। नेपाल में भारतीय दूतावास ने बताया कि यह रकम भारत सरकार द्वारा नेपाल के तेराई इलाके में सड़क ढाँचे के लिए 500 करोड़ रूपए देने की प्रतिबद्धता के तहत है। चार सड़क उद्घाटन के लिए तैयार है।
जयशंकर ने ट्वीट किया कि “नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार गायली के साथ भारत-नेपाल जॉइंट बैठक में फलदायी चर्चा हुई थी। द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की गयी थी और सहयोग के लिए प्राथमिकता के क्षेत्रों की पहचान की गयी थी।”
एक और ट्वीट में जयशंकर ने कहा कि “पीएम केपी शर्मा ओली के साथ गहन वार्ता की थी। कई मीटिंग के बावजूद मुझे वक्त देने की मैं सराहना करता हूँ।” भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक विभाग और डीएफटीक्यूसी नेपाल ने बैठक के पहले ही दिन एक समझौते पर दस्तखत किये थे।
जॉइंट कमीशन का गठन साल 1987 हुआ था। इसने दोनों पड़ोसी मुल्कों को सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के लिए अवसर मुहैया करेगा और पारंपरिक करीबी संबंधों में विस्तार के लिए राजनीतिक दिशा निर्देश देगा। इस समिति की आखिरी बैठक का आयोजन अक्टूबर 2016 में नई दिल्ली में हुआ था और इस दौरान दोनों पक्षों ने लाइन ऑफ़ क्रेडिट के अंतर्गत सभी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की थी।