एंटीगा, 21 अगस्त (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की नजर एक नए रिकॉर्ड पर होगी।
कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में कुल 18 टेस्ट शतक जड़े हैं। अगर वह एक शतक और लगा देते हैं तो एक कप्तान के रूप में शतक लगाने के मामले में रिकी पॉटिंग (19) की बराबरी कर लेंगे।
पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा और कोहली के पास मौका होगा कि वह एक नया रिकॉर्ड स्थापित करें।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ इस सूची में शीर्ष पर मौजूद हैं। कप्तान के तौर पर उन्होंने 109 टेस्ट मैचों में कुल 25 शतक जड़े हैं, इनमें से 56 टेस्ट मैचों में 17 शतक देश के बाहर बनाए गए हैं।
कुल मिलकार कोहली के नाम 25 शतक हैं जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं।
भारत ने इससे पहले खेले गए टी-20 और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की।