Wed. Mar 19th, 2025
    प्रणवIndia's Anup Sridhar returns a shot against Taufik Hidayat of Indonesia in their men's singles round badminton match during the Yonex-Sunrise India Open Superseries 2011 at the Siri Fort Sports Complex in New Delhi on April 27, 2011. Hidayat won 21-13, 21-5. AFP PHOTO/ MANAN VATSYAYANA (Photo credit should read MANAN VATSYAYANA/AFP/Getty Images)

    बासेल (स्विट्जरलैंड), 20 अगस्त (आईएएनएस)| भारत के एचएस प्रणॉय ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डेन को हराकर प्रतियोगिता के तीसरे दौर में जगह बना ली है।

    विश्व रैंकिंग में 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने वर्ल्ड नंबर-17 डेन को 21-11, 13-21, 21-7 से पराजित किया। प्रणॉय ने इस मुकाबले को एक घंटे दो मिनट में जीता।

    इस जीत के साथ प्रणॉय ने डेन के खिलाफ अपना करियर 3-2 का कर लिया है।

    भारतीय खिलाड़ी ने मैच में धमाकेदार शुरूआत करते हुए पहले गेम से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी। प्रणॉय ने पहले तो 8-3 और फिर 12-5 की बढ़त बना ली। उन्होंने फिर 16-9 की बढ़त बनाने के बाद 21-11 से पहला गेम अपने नाम कर लिया।

    डेन ने हालांकि दूसरे गेम में अच्छी वापसी की। एक समय स्कोर 5-5 से बराबरी रहने के बाद डेन ने पहले तो 10-7 की और फिर 14-9 की बढ़त कायम कर ली। चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद 17-11 की बढ़त बनाने के बाद 21-13 से दूसरा गेम जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया।

    तीसरे गेम में प्रणॉय ने पहले तो 4-1 की बढ़त बनाई और फिर उन्होंने एक समय इसे 10-5 तक पहुंचा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 19-7 की शानदार बढ़त बना ली और फिर 21-7 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *