Fri. Nov 29th, 2024
    केन विलियमसन

    कोलंबो, 20 अगस्त (आईएएनएस)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के आरोप लगे हैं। दोनों टीमों के बीच गॉल में खेला गया पहला टेस्ट मैच रविवार को समाप्त हुआ जिसमें मेजबान टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

    आईसीसी की मीडिया रिलीज के अनुसार, मैच अधिकारियों ने दोनों टीमों के प्रबंधन को जो रिपोर्ट में सौंपी है उसमें गेंदबाजों के एक्शन की वैधता पर सवाल खड़े किए गए हैं।

    विलियम्सन और धनंजय को रिपोर्टिग वाले दिन के 14 दिनों के भीतर टेस्ट देना होगा। हालांकि तब तक दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।

    धनंजय ने पिछले मैच में श्रीलंका को मिली जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई थी और पहली पारी में कुल पांच विकेट चटकाए थे। विलियम्सन ने पूरे मैच में केवल तीन ओवर डाले थे।

    दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से यहां खेला जाएगा। इसके बाद, तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *