Tue. Oct 1st, 2024
    इंडोनेशिया भूकंप जकार्ता

    अबुजा, 20 अगस्त (आईएएनएस)| नाइजीरिया के जिगावा में दो अलग-अलग स्थानों पर दो आवासीय इमारतों के ढह जाने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्थानीय सरकार के प्रमुख सालिसु गरबा-कुबायो ने कहा राज्य के किरिकासम्मा इलाके में ये दोनों हादसे कई दिनों तक मूसलाधार बारिश होने के बाद हुए।

    गरबा-कुबायो ने कहा कि एक परिवार के तीन लोगों की मौत तब हुई जब कुराडुगे में अचानक उनका घर ढह गया, जबकि इसी क्षेत्र के मदाची गांव में उनके घर ढहने से दो अन्य लोगों (एक व्यक्ति और उसकी पत्नी) की मौत हो गई।

    स्थानीय अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि लगातार बारिश के बाद, किरिकासम्मा में 30 से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति है।

    उन्होंने कहा कि बाढ़ से कम से कम 330 घर नष्ट हो गए।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *