Wed. Mar 19th, 2025
    ब्रैड हैडिनEditorial use only. No merchandising. For Football images FA and Premier League restrictions apply inc. no internet/mobile usage without FAPL license - for details contact Football Dataco Mandatory Credit: Photo by James Marsh/BPI/REX Shutterstock (4885364af) Brad Haddin of Australia leaves the field for lunch. Cricket - Ashes Tour 2015 Kent v Australia Day Four St Lawrence, Canterbury, Kent, United Kingdom - 28 Jun 2015

    नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है।

    सनराइजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। हैडिन मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ काम करेंगे जिनको इसी साल फ्रेंचाइजी ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। बेलिस टॉम मूडी का स्थान ले रहे हैं जबकि हैडिन, साइमन हेलमोट की जगह पर आएंगे।

    बेलिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार 2012 और 2015 में आईपीएल खिताब दिलाया है। हैडिन को कोचिंग का अनुभव भी है। वह 2017 में आस्ट्रेलिया के फील्डिंग कोच रहे थे। इससे पहले वे आस्ट्रेलिया-ए के साथ कोच थे।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *