भारत ने शुक्रवार को साप्ताहिक ट्रेन थार एक्सप्रेस को निलंबित कर दिया है जो राजस्थान के जोधपुर को पाकिस्तान कर कराची शहर से जोड़ती है। उत्तर पश्चिमी रेलवे सीआरपीओ अभय शर्मा ने कहा कि ट्रेन नंबर 14889/14890 जो जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से मुनाबाओ के लिए निकलती है। ट्रेन नंबर 00406/00405 मुनाबाओ से शून्य पॉइंट तक कि यात्रा को रेलवे के आदेशों के तहत रद्द कर दिया है।
जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस और समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया था। इस निर्णय का मकसद भारत के खिलाफ प्रदर्शन करना था। इसमे द्विपक्षिय व्यापार और कूटनीतिक सम्बंधो को निलंबित करना शामिल है।
पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने भारत द्वारा समीक्षा के आग्रह को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि जब तक वह इस पद पर आसीन रहेंगे इन सुविधाओं को बहाल नही किया जाएगा।
पाकिस्तान ने अपने यहां भारतीय फिल्मों व ड्रामों के पाक में प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही द्विपक्षीय कारोबार पर भी बैन लगा दिया है। पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के आवागमन को भी रोकने का फैसला किया है।
भारत की संसद ने मंगलवार को आर्टिकल 370 को हटाने के विध्रेयक को पारित कर दिया गया था और जम्मू कश्मीर को दो केन्द्रशासित प्रदेशो का दर्जा दिया गया था।