Sun. Nov 24th, 2024
    पाकिस्तान

    पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद शहर से एक विशेष वीडियो को जारी किया गया है और इसमें आतंकवादी समूह भारत के खिलाफ जिहाद को शुरू करने के मकसद से एकत्रित होते दिख रहे थे।

    पाकिस्तानी विभाग अब आतंकवादी समूहों जैसे हिजबुल मुजाहिद्दीन और यूनाइटेड जिहाद कॉउन्सिल को प्रोत्साहित करते दिख रहे हैं और इसका नेतृत्व सईद सलाहुद्दीन ने किया था।

    आतंकी समूहों की एकजुटता भारत द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद हुई है। गुरुवार को हिजबुल मुजाहिदीन के खालिद सैफुलाह और नायब अमीर ने पूर्व आतंकवादियों के साथ मिलकर मुजफ्फराबाद में प्रेस क्लब के बाहर भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया था जिसमे उन्होंने भारत के खिलाफ जिहाद करने का प्रचार किया था।

    भारत के खिलाफ स्पीच में सैफुलाह ने कहा कि एक्शन अल्फाज़ो से अधिक कार्य करता है। हम जिहाद के लिए तैयार है। सईद सलाहुद्दीन आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है।

    सैफुलाह ने पूर्व सैन्य तानाशाह जिया उल हक द्वारा राजीव गांधी के कार्यकाल में भारत को जंग से डराने  के लिए सराहना भी की थी। राजीव गांधी और जिया उल हक के बीच बातचीत का नमूना पेश करते हुए सैफुलाह ने कहा कि जिया ने भीड़ से कहा था कि “श्रीमान राजीव तुम पाकिस्तान पर आक्रमण करना चाहते हो। ठीक है, आगे बढ़ो। लेकिन एक बात याद रखना इसके बाद लोग चंगेज़ खान और हिलाकु खान को भूल जाएंगे और राजीव व जिया को याद रखेंगे क्योंकि यह एक पारंपरिक जंग नही होगी।”

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शायद कुछ परेशानियों का सामना कर सकता है लेकिन मुस्लिम लोग रहेंगे क्योंकि विश्व मे कई मुस्लिम देश है। लेकिन याद रखना कि भारत सिर्फ एक है और में धरती के चेहरे से हिन्दू धर्म और हिंदुत्व को मिटा दूंगा। और अगर आप मेरे पाकिस्तान लौटने से पहले पूरी तरह तनाव और आवाजाही को कम करने का आदेश नहीं देते तो मेरे मुंह से सबसे पहला शब्द निकलेगा आक्रमण।”

    पाकिस्तान फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे सूची में शामिल है और इसके बावजूद मुल्क में आतंकवादी खुले आम रैली कर रहे हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *