भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वियतनाम के समकक्षी फाम बिंग मिंह से आसियान के सम्मेलन के इतर मुलाकात की थी। विदेश मन्त्री जयशंकर ने वियतनाम के समकक्षी के साथ एक तस्वीर को ट्वीटर पर साजा करते हुए लिखा कि “दूसरे दिन की उम्दा शुरुआत, पारंपरिक सम्बन्ध मज़बूत हुए।”
विदेश मन्त्री ने इसके बाद तिमोर लस्टर विदेश मंत्री दिओनिसीओ डा कोस्टा बोबो सोअरेस और मंगोलिया के विदेश मंत्री से मुलाकात की थी।
जयशंकर ने ट्वीट किया कि”दिओनिसीओ डा कोस्टा बोबो सोअरेस के विदेश मंत्री के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई हिया और सभी क्षेत्रो में संबंधों को बढाने पर सहमती जाहिर की है।” विदेश मन्त्री जयशंकर दो दिनों की अधिकारिक यात्रा पर थाईलैंड गए हैं।
बीती रोज जयशंकर ने ब्रितानी विदेश मन्त्री डोमिनिक राब से मुलाकात की थी और साथ ही इंडोनेशिया के विदेश मन्त्री रत्नों मर्सुदी से मुलाकात की थी। आसियान सम्मेलन के इतर जयशंकर ने कई द्विपक्षीय समकक्षियो के साथ मुलाकात की थी।
भारत के विदेश मन्त्री एस जयशंकर ने मंगलवार को बैंकाक में आयोजित सम्मेलन में थाईलैंड और न्यूजीलैंड के समकक्षियों के साथ बातचीत की थी।
जयशंकर दसवीं एमजीसी बैठक की वियतनाम के उप प्रधानमन्त्री के साथ सहअध्यक्षता करेंगे और यह एक अगस्त की दोपहर में आयोजित होगी। एमजीसी फ्रेमवर्क के तहत इस बैठक में प्रैक्टिकल सहयोग की चर्चा की जाएगी, एमजीसी प्लान ऑफ़ एक्शन को अपनाया जायेगा और अगले साल आयोजित 20 सालगिरह के जश्न की गतिविधियों के बाबत योजना बनायीं जाएगी।