Sun. Nov 17th, 2024
    शेखर कपूर ने 'मासूम' की स्क्रिप्ट पर किया पोस्ट, ट्विटर पर छिड़ गयी जंग

    शेखर कपूर ने हाल ही में ट्वीट किया कि बहुत से लोगों ने उनसे उनकी 1983 की निर्देशन डेब्यू फिल्म ‘मासूम’ की स्क्रिप्ट बदलने के लिए कहा था, हालांकि, उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और फिल्म निर्माता को खुशी है कि उन्होंने उन आवाजों को चुप करने की हिम्मत की और उनकी दृष्टि का अनुसरण किया।

    फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, “इतने सारे लोग जो ‘जानते थे’ चाहते थे कि मैं ‘मासूम’ की स्क्रिप्ट बदल दूं। जो लोग प्रसिद्ध, अनुभवी और ‘जानकार’ थे, उन्होंने बताया कि इसमें कोई नाटक नहीं था, कोई खलनायक नहीं था। मैं भोला था, अज्ञात, अकुशल और अप्रशिक्षित था। लेकिन विद्रोही भी था। इसके लिए भगवान का शुक्र है।”

    https://youtu.be/LZ_YUOr-tYw

    फिल्म की कहानी अपने समय से काफी आगे की थी। फिल्म एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी दुनिया बदल जाती है जब उसे पता चलता है कि उसके पुराने प्रेम सबंध से एक नाजायज़ औलाद है। फिल्म के कलाकारों में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी के साथ बाल कलाकार के रूप में जुगल हंसराज और उर्मिला मातोंडकर शामिल थे।

    उनके ट्वीट के तुरंत बाद, फिल्म की स्क्रिप्ट पर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि फिल्म हॉलीवुड फ्लिक ‘मैन वुमन एंड चाइल्ड’ की रीमेक थी। कुछ ने हॉलीवुड फिल्म की कहानी को सुखद अंत देने के लिए कपूर को धन्यवाद दिया। जबकि अन्य लोगों ने उनकी स्क्रिप्ट पर सवाल उठाए।

    कुछ सिनेमाप्रेमी ऐसे भी थे जिन्होंने इस मास्टरपीस को बनाने के लिए फिल्ममेकर का समर्थन किया। देखिये उन्होंने क्या क्या लिखा-

    इसके अलावा, शेखर को कपूर ‘बैंडिट क्वीन’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी फिल्मो के लिए भी जाना जाता है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *