Thu. Dec 19th, 2024
    अबिगेल पांडे ने टॉपलेस होकर किया योगा, कहा मुक्त महसूस करना है जरूरी

    अबिगेल पांडे टीवी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने 2007 में शो ‘क्या दिल में है’ से डेब्यू किया था। अभिनेत्री ने इस दौरान कई हिट शो में काम किया है जैसे ‘हमसे है लाइफ’ और ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास की’ आदि। अभिनेत्री अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती है और अक्सर सोशल पर अपने वर्कआउट और योग की तसवीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं।

    अभिनेत्री ने हाल ही में एक टॉपलेस तस्वीर पोस्ट की है जिसमे वह योगा करती दिख रही हैं। उनके इस बोल्ड कदम की कई लोगो ने जमकर सराहना की है। उन्होंने अपने पोस्ट में उल्लेख किया कि वह कैसे इसे पोस्ट करने में घबरा रही थी लेकिन उन्होंने अपने डर को जाने दिया और खुद को स्वतंत्र महसूस करवाया।

    https://www.instagram.com/p/B0dnspZnTQk/?utm_source=ig_web_copy_link

    उन्होंने लिखा-“मेरे कई शब्द बयां नहीं कर पाएंगे मैं कितना @nude_yogagirl के काम की सराहना करती हूँ। कई लोग उनके इंस्टा हैंडल को समझ नहीं पाएंगे लेकिन क्या हम सब को पता नहीं है कि कितनी आकर्षक हैडलाइन और टाइटल आपको वहां ले जाते हैं जहाँ इंसान कुछ व्यक्त करने की कोशिश कर रहा है, क्या हमें पता नहीं है कि किसी पुस्तक को उसके कवर से जज करना अल्टीमेट क्लाइमेक्स नहीं है।”

    “तो हां, न्यूड (नग्न) और योगा में भले ही कुछ भी समानता न हो लेकिन इनकी एक साथ अभिवयक्ति कई लोगो के लिए दुनिया हो सकती है जो इसका अनुभव करते है, मैं शरमा रही थी और डर रही थी और शॉट लेने के लिए घबरा रही थी जो मुझे मुक्त महसूस करवा सकता था।”

    https://www.instagram.com/p/BzkjRC2nU3f/?utm_source=ig_web_copy_link

    “केवल इसलिए क्योंकि मैं सोचती रही कि अन्य लोग क्या कहेंगे, मेरी दोस्त और साथ ही फोटोग्राफर प्लस बॉडीगार्ड आशका गोराडिया ने कहा-‘अबे, लोग क्या सोचेंगे, इसके डर को जाने दे, ये तुम्हे सशक्त महसूस नहीं करवाएगा’। और उसी पल मैंने डर को जाने दिया, मेरे दिमाग में मुझे पता था कि कोई नहीं देख रहा लेकिन मैं, और उसी पल मुझे जाने देना पड़ा, अपने लिए। ये मेरी कहानी है, आपकी क्या है।”

    जैसी अबिगेल ने ये तस्वीर साझा की, वैसी फैंस उनके साहस की तारीफ करने और कहने लगे कि अभिनेत्री ने उन्हें गर्व महसूस करवाया है।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *