नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)| साहित्य की राष्ट्रीय अकादमी-साहित्य अकादमी ने युवा पुरस्कार 2020 के लिए अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त सभी 24 भाषाओं के युवा भारतीय लेखकों और प्रकाशकों से प्रविष्टियां मांगी हैं। अकादमी 1 जनवरी 2020 तक 35 वर्ष से कम आयु के आवेदकों से पुस्तकों को आमंत्रित कर रही है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त, 2019 है।
भारतीय भाषाओं में युवा लेखकों की लेखनी को प्रोत्साहित करने के लिए साल 2011 में युवा पुरस्कार की शुरुआत की गई। तब से इन भारतीय भाषाओं में 204 पुरस्कार दिए गए हैं : असमिया, बंगाली, बोडो, डोगरी, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कशमीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संताली, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।
पुरस्कार में 50,000 रुपये की राशि, एक पट्टिका और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।
अकादमी के मुताबिक, प्रविष्टियों को गेजेटेड अफसर द्वारा प्रमाणित जन्म तारीख प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता की एक प्रति के साथ जमा किया जाना चाहिए।
साहित्य अकादमी के वेबसाइट पर इससे संबंधित अधिक जानकारी उपलब्ध है।