Mon. Nov 18th, 2024
    कविता कौशिक अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर हुई भावुक, बताया उन्हें 'FIR' करने के पीछे की प्रेरणा

    टीवी शो ‘FIR’ में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार से मशहूर कविता कौशिक ने अपने पिता दिनेश चंद्र कौशिक के लिए उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर एक नोट साझा किया है। उन्होंने शो ‘FIR’ के सेट से एक तस्वीर साझा की और कहा कि चंद्रमुखी चौटाला के पीछे वह ही प्रेरणा थे।

    नोट में लिखा-“जीवन और मृत्यु सब कुछ बदल देते हैं। बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि प्रतिष्ठित चौटाला एक वास्तविक जीवन के पुलिस अधिकारी की पहली प्रति थी, वह व्यक्ति जिनकी चंद्रमुखी चौटाला ने अनुकरण किया / प्रेरित हुई / उनकी नकल की, असली बहादुर, निडर, बड़े दिल वाले, बोलचाल के उच्चारण, आराध्य और त्याग करने वाले व्यक्ति दिनेश चंद्र कौशिक मेरे पिता।”

    https://www.instagram.com/p/B0h9R0LFfQu/?utm_source=ig_web_copy_link

    “वो सबको ‘बालकों’ कहकर बुलाते थे, वह अपने अधीन काम कर रहे लोगो से हरयाणवी में बात करते और ऐसी ही उनकी वीरता को देखते हुए मैंने उनसे सीखा। ये दबंग और सिंघम आदि तो शूट किये गए हैं लेकिन मैंने इस आदमी को वास्तव में 10 से ज्यादा गुंडों के गिरोह में भागते हुए और कई बार जीत कर बाहर निकलते हुए देखा है पूरे फिल्मी स्टाइल में। लेकिन असल में, किसी का कभी भी फ़ोन आये मदद मांगने के लिए, वह तुरंत उनके पास चले जाते दिन हो या रात।”

    “महिलाओं का सम्मान करने वाले आकर्षक आदमी, हर महिला को देवी की तरह मानते हैं। एक पूरा अध्याय है उनका जीवन, क्या कहू इंस्टाग्राम पर और किसका दिल टूटेगा मेरे अलावा, इसलिए मैं अपनी कहानी और दर्द अपने तक ही रखूंगी लेकिन आपके साथ कुछ मूल्य साझा करती हूँ।”

    https://www.instagram.com/p/BkHQIT9gFI2/?utm_source=ig_web_copy_link

    “कैंसर के चलते उन्हें खोये हुए 3 साल हो गए, बदली हुई ज़िन्दगी को 3 साल हो गए, विकास को 3 साल हो गए और अपनी ज़िन्दगी में हर मिनट उन्हें याद करते करते 3 साल हो गए। उनके शब्दों ने हमेशा मुझे हिम्मत दी और सही रास्ता दिखाया और उनके आखिरी शब्दों ने मुझे हर मुसीबत से निकलने में मदद की है। वो कहते-‘बेटा, ज़िन्दगी में इंसान को हमेशा अपना सच पता होना चाहिए क्योंकि अगर आप अपना सच जानते हो तो कोई क्या कहता है या करता है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता’। उनके ज्ञान को आप सभी के साथ साझा करते हुए, काश आप भी हमेशा अपनी सच्चाई को जान सकें और जाओ अपने पिता को मेरी तरफ से गले लग जाओ।”

    काम की बात की जाये तो, कविता ‘कुटुंब’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कुमकुम’, ‘घर एक सपना’, ‘ये मेरी लाइफ है’, ‘FIR’ और ‘डॉक्टर भानुमति ऑन ड्यूटी’ जैसे शो का हिस्सा रही हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *