Thu. Dec 19th, 2024
    नवविवाहित जोड़ी चारू आसोपा और राजीव सेन की शादी में आई दूरियां? जानिए डिटेल्स

    लगता है चारू आसोपा और पति राजीव सेन की शादी में दिक्कत आ गयी है। दोनों ने डेढ़ महीने पहले ही शादी की थी लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और यहाँ तक कि प्रोफाइल पिक्चर भी अपने अकेले की लगा ली है। पिछले कुछ दिनों से, चारू भी अपने सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब मैसेज पोस्ट कर रही है जिससे फैंस परेशान हो गए हैं कि क्या दोनों की ज़िन्दगी में सब सही या नहीं।

    कुछ फैंस ने सीधा सीधा पूछ लिया है कि क्या उनकी राजीव से लड़ाई हुई है। उन्होंने अभिनेत्री को कमेंट सेक्शन में ये तक बताया कि राजीव उन यूजर को ब्लॉक कर रहे हैं जो उनसे उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी में आई मुसीबतो के बारे में सवाल कर रहे हैं। देखिये यहाँ कुछ फैंस के मैसेज-

    comment

    comment2

    जब टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अभिनेत्री से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

    चारू और राजीव ने 16 जून को गोवा में शादी की थी। शादी में उनके परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। दोनों फिर बाद में हनीमून के लिए थाईलैंड और दार्जीलिंग भी गए थे। दोनों लगभग रोजाना एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तसवीरें साझा करते रहे हैं हालांकि, पिछले कुछ दिनों से ऐसा न करने पर फैंस आशंका जताने लगे कि दाल में कुछ काला है। हालांकि, राजीव ने कुछ घंटे पहले अपनी पत्नी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट कर, सभी आशंकाओं को दूर कर दिया। देखिये यहाँ-

    https://www.instagram.com/p/B0lZgEFptOV/?utm_source=ig_web_copy_link

    दोनों की मुलाकात पिछले साल एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी और तभी से दोनों में प्यार हो गया। मेरे अँगने में अभिनेत्री ने बीटी को बताया था-“हमारी पहली मुलाकात के बाद, हमने दोबारा कॉफी पर मिलने का फैसला किया लेकिन मैं अपने गृहनगर बीकानेर के लिए निकल गयी थी। अपने शो ‘जीजी माँ’ खत्म होने के बाद, मुझे ब्रेक चाहिए था। मैंने ये भी फैसला नहीं किया था कि मुझे कब लौटना है। हालांकि, जैसा किस्मत चाहती थी, मुझे ‘कर्णसंगिनी’ का प्रस्ताव मिला और अगले दिन ही सेट पर पहुंचना था।”

    https://www.instagram.com/p/BzZxQGeH7V4/?utm_source=ig_web_copy_link

    “मैंने राजीव को सेट से मैसेज किया और फिर कॉफी पर बुलाया। मुझे लगा हमारी मुलाकात आधे घंटे में खत्म हो जाएगी, हालांकि ये कई घंटो तक चली और मैंने उन्हें बताया कि मुझे जाना है क्योंकि अगले दिन सेट पर जल्दी बुलाया है। हमने बात करना, साथ समय बिताना शुरू किया।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *