Sun. Jan 12th, 2025
    टीवी शो 'निमकी मुखिया' करेगा अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी

    टीवी शो ‘निमकी मुखिया‘ जल्द बंद होने वाला है लेकिन आप घबराइए मत, क्योंकि निर्माता इसके दूसरे सीजन के साथ वापस आ रहे हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, ये शो अगस्त के मध्य बंद हो जाएगा और अगला सीजन तुरंत ही इसकी जगह ले लेगा। दूसरा सीजन या उसे स्पिन-ऑफ़ कहे तो, उसका नाम होगा ‘निमकी विधायक’ जिसमे निमकी (भूमिका गुरुंग) का पद अपने गाँव में बढ़ जाएगा और फिर वह विधायक बन जाएगी।

    एक सूत्र ने कहा-“निर्माताओं का कहानी को खींचने का मन नहीं है इसलिए उन्होंने शो को तार्किक निष्कर्ष देने का फैसला किया है और जल्द ही दूसरे सीजन के साथ वापस आ जायेंगे।”

    Related image

    साथ ही ऐसी अफवाहें आ रही थी कि एक नया शो ‘माता वैष्णोदेवी’ जिसमे मदिराक्षी मुंडले और तोरल रासपुत्रा नज़र आएँगी, वह ‘निमकी मुखिया’ की जगह ले रहा है लेकिन ये अफवाह गलत है। पौराणिक शो ‘माता वैष्णोदेवी’ टीवी पर शो ‘प्यार के पापड़’ की जगह लेगा।

    इस दौरान, शो ‘निमकी मुखिया’ में भूमिका गुरुंग, इंद्रनील सेनगुप्ता, श्रिया झा और प्रियांशु सिंह अहम किरदार निभाते हैं। ये शो कई मायने में एक ब्रेकथ्रू शो साबित हुआ था जिसमे महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को मजबूती से दिखाया गया। इसमें दिखाते हैं कि कैसे एक लड़की अपने गाँव की मुखिया बन जाती है। शो अगस्त 2017 से टीवी पर प्रसारित होना शुरू हुआ था और अब लगभग दो साल के बाद बंद हो रहा है।

    https://youtu.be/FycRqz-lFKA

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *