बांग्लादेश में डेंगू का भयानक प्रकोप फैला है, एक हज़ार से अधिक लोग डेंगू की बीमारी से पीड़ित है इसमें अधिकतर बच्चे हैं। 1000 से अधिक लोगो के डेंगू होने की पहचान बीते 24 घंटे में की गयी है। समस्त राष्ट्र में 50 से अधिक जिले इससे प्रभावित हुए हैं।
डेंगू की बीमारी का फैलाव
बांग्लादेश की राजधानी ढाका दो करोड़ लोगो का घर है और सबसे अधिक डेंगू राजधानी में फैला है और अस्पताल रोगियों के लिए जगह तलाश करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। डेंगू की बीमारी अधिकतर एडीज एज्ञ्प्ती या एडीज अल्बोपिक्टस मच्छर से होती है।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ एपिडेमियोलॉजी डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च के आला वैज्ञानिक डॉक्टर एएसएम अलमगीर ने कहा कि “इस तरह के मच्छर ढाका के बाहर भी आसानी से मील जायेंगे। अगर यह मच्छर ढाका में किसी डेंगू के रोगी को काट लेता है और फिर किसी दूसरे शहर में चला जाता है तो यह बीमारी उन इलाको में भी फैल सकती है। यह हालात चिंता का विषय है।”
अधिकारिक आंकड़ो के मुताबिक, जनवरी से आठ लोगो की मौत हो गयी है और 13600 मरीजो की पहचान की गयी है। 8348 मामलो को जुलाई में देखा गया है। जून में 1820 मामलो की रिपोर्ट की गयी थी और 184 मामले मई में देखने को मिले थे।
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज में असिस्टेंट डायरेक्टर आयशा अख्तर ने बताया कि “बांग्लादेश में यह अभी तक का सबसे बुरे स्तर का डेंगू का फैलाव है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी सरकार और निजी अस्पतालों में इस प्रसार को रोकने के लिए सभी उपकरण मौजूद हो। ढाका मेडिकल कॉलेज में डेंगू के रोगियों के लिए एक विशेष सेक्शन बनाया गया है।”
डिजीज कंट्रोल डिवीज़न ने मच्छरों की तादाद से फैलने वाली इस बीमारी को रोकने के लिए डब्ल्यूएचओ से तकनीकी सहायता की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इलाज की निर्देशों को बेहतर किया हिया और अखबारों में विज्ञापन के जरिये जागरूकता को बढाया है।
लांसेट की रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड, कम्बोडिया, लाओस और वियतनाम में मलेरिया की बीमारी फ़ैल रही है।