Thu. Dec 19th, 2024
    अर्जुन बिजलानी: हमारी फिल्में बेहतर हो रही हैं, टीवी को भी कंटेंट के रूप में बेहतर होना चाहिए 

    टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी इन दिनों अपनी व्यक्तिगत ज़िन्दगी का इस कदर आनंद ले रहे हैं कि उन्हें लगता है कि ये उनकी ज़िन्दगी का सबसे अच्छा समय है। अर्जुन अपने शो ‘डांस दीवाने 2’ के प्रचार के लिए दिल्ली आये थे जहाँ उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत की।

    उन्होंने बताया-“मैंने हमेशा कहा है कि अभिनय मेरा जूनून है, लेकिन कई सालों से, मैं दिन रात काम कर रहा हूँ, हर दिन 14 घंटे से ज्यादा। मुझे पता ही नहीं चला कब मेरा बेटा चार साल का हो गया। मैं उस गति को जारी नहीं रखना चाहता था और इसलिए फैसला लिया कि अब केवल डांस रियलिटी शो ही होस्ट करूँगा जबतक मुझे कुछ चुनौतीपूर्ण नहीं मिलता। ये मेरी ज़िन्दगी का सबसे अच्छा समय है क्योंकि फिक्शन फ़िलहाल मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं है। मैं इस समय को ये सोचने में निकालना चाहता हूँ कि अगले चार साल में मैं खुद को कहा देखना चाहूंगा।”

    Related image

    अभिनेता ने बताया कि उन्हें फिक्शन शो से दिक्कत नहीं है लेकिन ऐसा मानते हैं कि अब फिक्शन शो को टीवी पर इतने लम्बे समय तक नहीं चलना चाहिए। उनके मुताबिक, “एक बार जब आप वर्षों तक फिक्शन शो करते रहते हैं, तो आप एक मानसिक अवरोध का सामना करते हैं। हम लगभग 320 दिनों के लिए प्रति दिन 10 दृश्यों की शूटिंग करते हैं, प्रत्येक दिन 14 घंटे के लिए। हम शायद ही कोई छुट्टी ले पाते हैं। तो व्यक्ति मानसिक रूप से संतृप्त हो जाता है। सभी टीवी कलाकार मुझसे सहमत होंगे।”

    पिछले 15 सालो में, अभिनेता ने बहुत से टीवी शो ठुकराए हैं। उन्होंने साझा किया-“जब आप शो बनाते हो तो बहुत सी रचनात्मक स्वतंत्रता लेते हो। उनमें से कुछ अतार्किक भी होती हैं। फिनाइट सीरीज के साथ, लेखक और प्रोड्कशन हाउस को स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए ज्यादा वक़्त मिलता है। ये ऐसा नहीं है- ‘अरे टीआरपी थोड़ा बढ़ गया, चलो इसको छह महीने चलाओ, अरे टीआरपी कम हो गया, इसको आज ही बंद कर दो’। आप हर हफ्ते कहानी नहीं बदल सकते।”
    Related image
    “हमारे सिस्टम को बदलने की जरुरत है। हमारी फिल्में बेहतर हो रही हैं, मुझे लगता है कि टीवी को भी कंटेंट के रूप में बेहतर होने की जरुरत है। एक अभिनेता के रूप में, ऐसा बहुत बार होता है जब मैं किसी चीज़ को लेकर संतुष्ट नहीं होता हूँ लेकिन मैं फिर भी करता हूँ क्योंकि चर्चा के लिए समय ही नहीं होता। ऐसा भी होता है जब शो करते वक़्त, मैं मना कर देता हूँ। साथ ही, मैं अपने करियर के इस पढ़ाव में ऐसा कर सकता हूँ। कई नए अभिनेता नहीं कर सकते।”

    ऐसी अफवाहें हैं कि अभिनेता ‘नागिन 4’ करने वाले हैं, लेकिन अर्जुन ने स्पष्ट किया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। आगे उन्होंने बताया कि ‘नागिन’ उनका सबसे मनोरंजक शो में से एक था। उनके मुताबिक, “मुझे पता है कि कुछ लोग इसे प्रतिगामी कहते हैं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। ‘नागिन’ एक फैंटसी फिक्शन है और सांपों ने हमेशा भारतीय दर्शकों को आकर्षित किया है। यदि शो ने कहा होता कि यह एक वास्तविक कहानी से प्रेरित है, तो यह गलत होता। शो में मैंने जो किया, उसका सांपों से कोई लेना-देना नहीं था। मैं प्रेम कहानी का हिस्सा था। बल्कि, जब मुझे ‘नागिन’ का प्रस्ताव मिला, तो मुझे बहुत संदेह हुआ। मैंने मेकर्स को बताया कि ‘मैं कोई सपेरा नहीं बन रहा’। लेकिन यह मेरे करियर के उच्चतम रेटेड शो में से एक रहा।”

    https://www.instagram.com/p/Bz2D70WAhP0/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *