Thu. Dec 19th, 2024
    russia's plane

    सीओल में रूस के दूतावास ने बुधवार को इंकार किया कि मॉस्को ने हवाई मार्ग के उल्लंघन करने पर आधिकारिक माफ़ी मांगी है। दक्षिण कोरिया ने कहा था कि रूस ने गहरा खेद प्रकट किया है जबकि उपकरण की खराबी को कसूरवार ठहराया है।

    रूस का माफिमाना गलत

    रुसी सैन्य एयरक्राफ्ट ने दक्षिण कोरिया और जापान द्वारा दावा किये गए एयरस्पेस में प्रवेश किया था। रुसी और चीनी एयरक्राफ्ट ने दक्षिण कोरिया और जापान के हवाई इलाके में गश्त किया था। दक्षिण कोरिया के जंगी विमानों ने रूस के विमान पर सैकड़ो बार गोलीबारी की थी।

    इस वारदात के बाद क्षेत्र में देशो का कूटनीतिक प्रदर्शन काफी बढ़ गया था। सीओल में अज्ञात रुसी सेना ने दक्षिण कोरियाई अधिकारीयों ने कहा कि तंत्र में खराबी के कारण सैन्य विमान ने एक अनियोजित क्षेत्र में प्रवेश किया था।” दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति दफ्तर के प्रेस सचिव यूं दो हाँ ने कहा था।

    यूं ने बताया कि “रूस ने इस वारदात पर गहरा खेद व्यक्त किया है और कहा कि “उनके रक्षा मंत्रालय ने तत्काल एक जांच शुरू कर दी है और सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि ऐसी स्थिति कभी नहीं होती अगर वह एक नियोजित मार्ग पर शुरुआत में अग्रसर होते।”

    रूस और दक्षिण कोरिया के बयान उलट

    हालाँकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यूं ने रूस की सरकार की तरफ से बयान दिया है लेकिन सीओल में रुसी दूतावास ने माफ़ी मांगने से इंकार किया है। सीओल में दूतावास ने कहा कि “रुसी पक्ष ने कोई आधिकारिक माफ़ी नहीं मांगी है। दक्षिण कोरिया के बयान में काफी अस्पष्टता है।”

    रूस के सार्वजानिक बयान में किसी तकनिकी खराबी का जिक्र नहीं किया गया है न ही रूस ने किसी जांच का ऐलान किया है न ही उन्हें दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के बाबत कोई मालूमात है।

    दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि “संभावित गलती को स्वीकार करते हुए और मंगलवार को खेद प्रकट करने के लिए रूस के अधिकारीयों ने बुधवार को दक्षिण कोरिया को एक आधिकारिक दस्तावेज भेजा था कि उनके एयरक्राफ्ट ने किसी के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया है।

    रूस ने दक्षिण कोरिया के पायलटो पर रुसी एयरक्राफ्ट के सुरक्षा को नुकसान पंहुचाने का आरोप लगाया था।दक्षिण कोरिया और जापान के बीच हाल ही में तनाव काफी बढ़ गया है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि चीन और रूस किसी के हवाई क्षेत्र में नहीं घुसे हैं।

    सीओल ने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के दौरान चेतावनी के लिए रूस के जंगी विमानों पर गोलीबारी भी की थी। दो चीनी एयरक्राफ्ट ने वायु रक्षा आइडेंटिफिकेशन क्षेत्र सुबह 6:44 बजे दाखिल हुए थे और दूसरा सुबह 7:49 बजे दाखिल हुआ था। यह एयरक्राफ्ट दो रुसी जंगी विमानों के साथ मिलकर आये थे। यह चारो एयरक्राफ्ट सुबह 8:40 पर वायु रक्षा आइडेंटिफिकेशन क्षेत्र में एकत्रित हुए थे और वहां 24 मिनट तक रहे थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *