पाकिस्तान के प्रधनामंत्री इमरान खान ने 26/11 आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद पर टाल मटुल जवाब दिया है। यूएसआईपी की अध्यक्ष नेंसी लिन्द्बोर्ग ने खान से सवाल पूछा कि “अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवाद के सन्दर्भ में अधिक करने के लिए कहा है। हाफिज सईद की गिरफ्तारी के बाद, जैश ए मोहम्मद के सन्दर्भ में अधिक करने की मांग की है। क्या हाफिज इस वक्त भी हिरासत में ही रहेगा या उसे दोबारा छोड़ दिया जायेगा।”
हाफिज सईद पर इमरान खान का जवाब
इमरान खान ने जवाब दिया कि “पहले हम एक सतंत्र न्याय प्रणाली चाहते हैं और आप चाहती है कि मैं यह भविष्यवाणी करूँ कि वह कैसा हो। मैं एक चीज दोबारा कहना चाहूँगा कि हमारे देश में किसी भी चरमपंथ को अनुमति न देना पाकिस्तान के हित में हैं। हम इससे जूझे हैं। देश में कई भयावह हमलो को झेला है। हम सबसे बुरे दौर में थे, इसने हमारे निवेश को प्रभावित किया है, इसने हमें अस्थिर कर दिया है।”
बीते हफ्ते पाकिस्तान में साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद की गिरफ्तारी की गयी थी और उसे एक हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया कि “पाकिस्तान में 10 सालो को खोज के बाद हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया था। ‘
राष्ट्रपति ट्रम्प का बयान विदेशी मामलो की समिति से उलट है। कमिटी ने रेखांकित किया था कि “हाफिज सईद पाकिस्तान में आज़ाद घूम रहा है और उसे दिसम्बर 2001, मई 2002, अक्टूबर 2002, अगस्त 2006 (दो दफा), दिसम्बर 2008, सितम्बर 2009 और जनवरी 2017 में गिरफ्तार किया था।”
भारत ने हाफिज की गिरफ्तारी को ढोंग करार दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि “यह कोई पहली बार नहीं है जब हाफिज सईद गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया हो। यह साल 2001 से आठ बार नाटक हो चुका है। इस दफा यह एक दिखावे से काफी ज्यादा है। हम पाकिस्तान को गंभीरता से आतंकिवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देखना चाहते हैं।”