विकास माणकटाला धीरे धीरे टीवी निर्माताओं और निर्देशकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। उनके आखिरी शो ‘खूब लड़ी मर्दानी- झाँसी की रानी’ को खत्म हुए दो हफ्ते भी नहीं हुए और उन्हें अपना अगला प्रोजेक्ट भी मिल गया है। टीवी शो ‘गुलाम’ से अपार सफलता हासिल करने वाले विकास ने शो ‘झाँसी की रानी’ में इतिहासिक शैली में प्रयोग किया था और अब अभिनेता जल्द ही पौराणिक शैली में नजर आने वाले हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार, विकास को टीवी शो ‘नमः’ में भगवान शिव का किरदार निभाने के लिए साइन किया गया है।
प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया-“हमने कुछ समय पहले विकास से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने पहले ही ‘झाँसी की रानी’ साइन कर लिया था। चूँकि हम जल्द प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करना चाहते थे इसलिए हमने इस किरदार के लिए अन्य अभिनेता को चुन लिया था। हालांकि, अभाग्य से, बात उनके साथ बन नहीं पाई। जैसी हमने ‘झाँसी की रानी’ के खत्म होने की खबर सुनी, हमने फिरसे विकास से संपर्क किया क्योंकि हम उन्हें भगवान शिव बनते देख उत्सुक थे।”
“हमे ख़ुशी हैं कि उनके साथ बात बन गयी क्योंकि वह इस किरदार के लिए एकदम फिट हैं। हमने शो में भगवान विष्णु का किरदार निभाने के लिए सवी ठाकुर को चुना है। नमः का अर्थ है नारायण (भगवान विष्णु) और महादेव (भगवान शिव) और शो इन दोनों भगवानों के सम्बन्ध के इर्द-गिर्द घूमेगा।”
शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और ये टीवी पर सितम्बर में प्रसारित होगा।