Thu. Dec 19th, 2024
    अमेरिकी यात्रा पर इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान ने रविवार को अमेरिकी कारोबारियों और निवेशकों से वांशिगटन में स्थित पाकिस्तानी दूतावास से मुलाकात की थी और पाकिस्तान में आर्थिक अवसरों और कारोबार से फायदा उठाने का आग्रह किया था।

    इमरान खान तीन दिनों की अमेरिका की अधिकारिक यात्रा पर है और वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। डॉन न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राजदूत मुनीर अकरम के साथ पाकिस्तानी मूल के अमेरिका के निवेशक शाहल खान ने खान को आमंत्रित किया और पाकिस्तान में व्यापार और निवेश के पहलुओं पर चर्चा हुई थी।
    प्रधानमन्त्री इमरान खान ने पाकिस्तान-अमेरिकी कारोबारी जावेद अनवर और डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य ताहिर जावेद और टेक्सास में स्थित पाकिस्तानी कारोबारियों के साथ निवेशको के समूह से भी मुलाकात की थी। शौकत धनानि, अशरफ खान और नासिर जावेद ने प्रधनामंत्री को अकादमी, मैन्युफैक्चरिंग और स्टील उद्योग में निवेश के लिए उनके हितो के बारे में बताया था।
    पीटीआई ने एक ट्वीटर पोस्ट में कहा कि “विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, समुंद्री मामले के मंत्री अली जैदी, वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रज्जाक दावूद, वित्तीय सलाहकार अब्दुल हफीज शेख, पाकिस्तानी विदेशियों के एसएपीएम और एचआरडी ज़ुल्फ़िकार अब्बास बुखारी इस मुलाकात के दौरान उपस्थित थे।”

    इसमें अफिनिटी की सीईओ जिया शिस्ती, द रिसोर्स ग्रुप की संस्थापक साझेदार मोहम्मद खैशगी, प्रमुख निवेध अधिकारी हसनैन असलम को भी इमरान खान ने दूतावास में बुलाया था। उन्होंने कहा कि “निवेशकों ने पाकिस्तान में आईटी और तकनीकी सेक्टर में अपने निवेश का विस्तार करने की इच्छा व्यक्त की है।”

    पाकिस्तान की सरकार के अधिकारिक ट्वीटर के मुताबिक प्रधानमन्त्री ने कारोबारियों को पाकिस्तान की रणनीतिक स्थिति और व्यापक इलाके से जुड़े होने के आर्थिक और कारोबारी अवसरों का फायदा उठाने के लिए कहा है।

    निवेशको ने पाकिस्तान में सुरक्षा हालातो में सुधार की सराहना की है और पर्यटन व उर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश के हितैषी क्षेत्रों का चयन किया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *