Thu. Dec 19th, 2024
    'तू तू मैं मैं' से लेकर 'ऑफिस ऑफिस' तक, आइये करते हैं 90 के दशक के इन पांच क्लासिक शोज की यादें ताज़ा

    90 के दशक की हर चीज़ निराली थी क्योंकि उस वक़्त न फ़ोन होते थे बच्चो के पास और न ही इन्टरनेट। और तो और, उस वक़्त टीवी पर आने वाले शोज और हर शुक्रवार सिनेमाघरों में आने वाली फिल्में भी सच्ची मोहब्बत और दोस्ती की मिसाल देती थी। टीवी इंडस्ट्री तेज़ी से बदल रही थी और इसी दौरान, दर्शको को कुछ ऐसे उम्दा शोज देखने के लिए मिले, जो अगर आज भी टीवी पर वापस आ जाये तो टीआरपी की रेस में छा जायेंगे।

    आज हम उन पांच क्लासिक शोज की बात करेंगे जिनके बिना हमारा बचपन अधूरा था और आज उनकी वापसी के लिए हर कोई बेक़रार हैं-

    तू तू मैं मैं 

    https://youtu.be/k94HsbYF9ZU

    डेली सोप्स की दुनिया में सास-बहू का चलन शुरू होने से बहुत पहले शो ‘तू तू मैं मैं’ टीवी पर प्रसारित हुआ था। हर 90 के दशक ने ये आइकोनिक शो जरूर देखा होगा। ये शो पहले डीडी मेट्रो पर आता था और बाद में स्टार प्लस पर शिफ्ट हो गया। इसमें रीमा लागू और सुप्रिया पिलगांवकर ने सास-बहू के किरदार को जो स्टैण्डर्ड दिया है, उसे आज तक कोई शो मैच नहीं कर पाया है। दोनों की जोड़ी ने दर्शको का हंसा हंसा कर जो मनोरंजन किया है, आज भी सभी के दिलो में ज़िंदा है। शो का सीक्वल 2006 में आया था जिसका निर्देशन भी सचिन पिलगांवकर ने किया था।

    ऑफिस ऑफिस 

    कॉमिक शो ‘ऑफिस ऑफिस’ आज भी सबसे चहीता और एपिक टीवी शो है। मुस्सडीलाल का किरदार निभाने वाले पंकज कपूर के करियर में आज भी ये शो सबसे अहम प्रोजेक्ट्स में से एक है। कॉमेडी शो में घूसखोरी और भ्रष्टाचार से भरे सरकारी कार्यालयों की दुर्दशा को दर्शाया गया था। देवेन भोजानी, संजय मिश्रा, मनोज पाहवा, हेमन्त पांडे और असवारी जोशी की बेमिसाल स्टाक-कास्ट ने शो को सुपरहिट बना दिया था। 2015 में, शो पर आधारित फिल्म ‘चला मुस्सडी…ऑफिस ऑफिस’ आई थी जिसमे इन्ही सितारों ने काम किया था। शो की तरह, फिल्म भी दर्शको का मनोरंजन करने में कामयाब रही।

    श्रीमान श्रीमती 

    https://youtu.be/2JH5scQsHFQ

    ये एपिक और कॉमेडी ड्रामा को कौन भूल सकता है जो 1994-1999 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। ‘लव योर नेबर वाइफ’ पर आधारित, इस शो में रीमा लागू, जतिन कनाकिया, अर्चना पूरन सिंह और राकेश बेदी ने मुख्य किरदार निभाया था। इसका आधुनिक संस्करण फ़िलहाल टीवी पर धमाल मचा रहा है जिसका नाम है ‘भाभीजी घर पर हैं?’

    देख भाई देख 

    https://youtu.be/rw38Ty_2vbw

    दूरदर्शन के सबसे लोकप्रिय सिटकॉम में से एक ‘देख भाई देख’ तीन पीढ़ियों की कहानी थी जिनकी ज़िन्दगी एक-दूसरे के साथ सम्बन्ध बनाये रखने पर आधारित थी। शेखर सुमन, फरीदा जलाल, भावना बलसावर समेत और भी सितारों की शानदार कॉमिक-टाइमिंग ने सभी को हंसाते हंसाते लोट-पॉट कर दिया और इसलिए ये शो आज भी उतना ही हिट है जितना उस ज़माने में था।

    अंताक्षरी 

    https://youtu.be/Xx5xrzhqkWQ

    आपने अपनी ज़िन्दगी में अंताक्षरी का खेल तो जरूर खेला होगा। म्यूजिकल गेम शो ‘अंताक्षरी’ का जादू उस ज़माने में कुछ कदर चला था कि इसका न केवल एक या दो बल्कि पूरे 11 सीजन टीवी पर प्रसारित हुए थे। शो को अनु कपूर और पल्ल्वी जोशी ने होस्ट किया था और ये उस ज़माने का सबसे नया और अनोखा शो हुआ करता था।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *