उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रविवार को आयोजित हुए स्थानीय चुनावों में मतदान किया था और इस बार 100 फीसदी मतदान हुआ है। प्रतिस्पर्धी उम्मेदवारो की गैर मौजूदगी में उत्तर कोरिया में चुनाव एक राजनीतिक परंपरा है। यह विभागों को बहुमत का दावा करने की अनुमति देता है जो किम के शासन के प्रति वफादार होते हैं।
उत्तर कोरिया के चुनाव
इस वर्ष के चुनावो में 99.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। साल 2015 के आंकड़ो से इसमें 0.01 प्रतिशत का सुधार दर्ज हुआ है। उत्तर कोरिया की न्यूज़ एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, विदेशी यात्राओं पर गए नागरिकों और समुंद्री इलाकों में नौकरी करने वालो ने सिर्फ मतदान नहीं किया है।
उनके मुताबिक, उम्र और बीमारी से पीड़ित मतदाताओं ने अपना वोट मोबाइल बैलट बॉक्स के जरिये दिया था। अलगाववादी राष्ट्र में हर चार साल में स्थानीय चुनावो का आयोजन होता है इसमें प्रांतीय, शहर और प्रदेश के प्रतिनिधियों को चुना जाता है।
99 प्रतिशत मत देश की एक मात्र पार्टी को अपना मत देने के लिए चुनाव में शामिल होते हैं और अप्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों का चयन को स्वीकार करते हैं।
किम ने हम्ग्योंग प्रान्त के मतदान केंद्र की यात्रा की थी और दो उम्मीदवारों जू सोंग हो और जोंग सोंग सिक के लिए मतदान किया था। यह दावेदार प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने गर्मजोशी से नेताओं को जनता के विश्वसनीय मुलाजिम बनने के लिए प्रोत्साहित किया था और अपने कर्तव्यो का निर्वाह करने के लिए कहा था। जनता का प्रतिनिधि बनने के बाद सचेत रहने की सलाह दी थी।