Fri. Nov 22nd, 2024
    जियोफोन,मेक इन इंडिया

    वास्तव में देखा जाए तो जियोफोन एक प्रकार से भारत में उपलब्ध सभी सस्ते स्मार्टफोन्स में से एक है। अगर हम सही ढंग से केवल मोबाइल रिचार्ज ही कराते रहें तो जियो स्मार्टफोन एक तरह से हमें बिल्कुल मुफ्त में ही पड़ेगा। जियोफोन की प्रभावी कीमत भी शून्य है, ऐसे में कंपनी 1,500 रुपए की राशि भी 36 महीने बाद फोन लौटाने पर वापस करने की बात कह रही है।

    ज्यादा डिमांड के कारण इस स्मार्टफोन का उत्पादन चीन में किया गया। लेकिन अब उत्पादन में हुई कुछ गड़बड़ियों के चलते बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी इस जियोफोन को निर्माण भारत में ही करने जा रहे हैं। देखा जाए तो यह एक प्रकार से अच्छा ही हुआ कि चीन ने जियोफोन के उत्पादन में कुछ गड़बड़ियां की वरना यह मौका भारत को नहीं मिल पाता।

    रिलायंस जियो ने चेन्नई में जियोफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए विनिर्माण इकाई स्थापित की है। शुरू में 6 मिलियन जियोफोन चीन में बनाए गए, अब अगले महीने करीब 10 मिलियन जियोफोन का निर्माण चेन्नई स्थित विनिर्माण इकाई से किया जाएगा।

    कंपनी ने दावा किया है कि, वह दिसंबर 2018 के अंत तक करीब 200 मिलियन जियोफोन फोन बेचने में सफल रहेगी, प्रति सप्ताह करीब 5 मिलियन फोन का एक स्टॉक किया जाएगा। शुरूआती दौर में जियोफोन मैन्यूफैक्चरिंग में आई समस्या की वजह से जियो फोन के प्री बुकिंग का दूसरा चरण शुरू नहीं किया गया है। जियोफोन की दोबारा प्री बुकिंग शुरू करने से पहले कंपनी इसकी सूचना जल्दी ही अपने कस्टमर्स को देगी।

    जियो फोन की तकनीकी विशेषता

    यदि हम जियोफोन की तकनीकी विशेषताओं की बात करें तो इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले लगा हुआ है। यह फोन 512 एमबी रैम के क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। इसमें 8जीबी ऑनबोर्ड फ्लैश स्टोरेज मेमोरी भी इंक्लूड की गई है, जिसे 128 जीबी तक विस्तारित किया जा सकता है। जियो फोन में ओएस सिस्टम भी मौजूद है, जिसके जरिए हम विभिन्न जियो एप्स जैसे जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा, माई जियो और जियो मैजिक आदि का लाभ उठा सकते हैं।

    जियो फोन से आप लाइव टीवी, संगीत और अन्य सेवाओं का मजा उठा सकते हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि जियोफोन में लॉक सिम सुविधा भी है। इस फोन में आप केवल जियो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो फोन में ड्यूल सिम सुविधा मौजूद नहीं है।

    जियोफोन रिचार्ज की शर्तें

    जियोफोन के जरिए उपभोक्ता को हर महीने 152 रूपए का रिचार्ज कराना होगा। 152 रूपए के रिचार्ज पर आपको 28 दिनों के लिए फ्री वॉयस कॉल और 512 एमबी का 4जी डेटा मिलेगा। इस फोन के जरिए आप 309 रूपए वाला डेटा प्लान भी रिचार्ज करा सकते हैं।

    अन्य टेलिकॉम कंपनियों की प्रतिक्रिया

    रिलायंस द्वारा जियोफोन लांच किए जाने के बाद से एयरटेल और वोडाफोन ने संयुक्त साझेदारी के तहत बिल्कुल सस्ती कीमत पर स्मार्टफोन बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।
    अभी हाल में ही लीक हुई एक खबर के अनुसार कंपनी जियोफोन का एक नया वर्जन एंड्रॉइड जियो स्मार्टफोन लांच कर सकती है।