‘बादशाहो’ में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की बेहतरीन केमिस्ट्री ट्रेलर में दर्शकों को दिखने को मिल रही है। पर, सूत्रों के हिसाब से इस फिल्म में दोनों अभिनेताओं का अन्तरंग दृश्य को हटा दिया गया है। वजह है सिर्फ सेंसर बोर्ड। फिल्म के निर्देशक, मिलन लुथारिया को डर है कही इस दृश्य के कारण सेंसर बोर्ड उनके लिए कोई अनावश्यक बखेड़ा न खड़ा कर दे।
यह दृश्य फिल्म की कहानी के लिए काफी आवश्यक था। फिर भी, इस सीन को छोटा करके फिल्माया गया। मिलन को इस दृश्य की वजह से ‘ये सर्टिफिकेट’ जारी हो सकता था, जब की वो, सेंसर से ‘ये. यूँ. सर्टिफिकेट’ ही चाहते है।
फिल्म में इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल भी अहम भूमिकाये निभाते हुए नज़र आएंगे। सनी लेओनी भी इस फिल्म में एक आइटम सांग में झलवे भिखेरती नज़र आएगी।
‘बादशाहो’ की कहानी का सार 1975 में इंदिरा गाँधी के राज्य के समय पर लगी गयी इमरजेंसी से सबंधित है।
इस फिल्म की शूटिंग ज़्यादातर जोधपुर शहर में की गयी है। बीच बीच में ,सरकार द्वारा जैसलमेर और जोधपुर में अनुमति नहीं मिलने के कारण, फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गयी थी।
इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी तीन बार बदली जा चुकी है। आखिरकार, यह फिल्म 1 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।