Sun. Nov 24th, 2024

    सिंगापुर, 17 जुलाई (आईएएनएस)| दिग्गज तमिल निर्देशक पी. भारथी राजा को सिंगापुर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसजी.एसएआईएफएफ) के तीसरे संस्करण के दौरान 30 अगस्त को लाईफटाइम अचीवमेंट अवॉड से सम्मानित किया जाएगा। सिनेमा जगत में 1970 के दशक से योगदान दे रहे भारथी राजा छह बार नेशनल अवॉर्ड विजेता रह चुके हैं।

    रोजर गार्सिया की अध्यक्षता वाले जूरी पैनल में भारतीय अभिनेत्री, निर्देशक, सिनेमेटोग्राफर सुहासिनी मणिरत्नम, पाकिस्तानी निर्देशक सबिहा सुमार, ईरानी निर्देशक रसूल सदर अमली और श्रीलंका की अभिनेत्री यशोदा विमलधर्मा जैसी प्रख्यात फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी।

    एसएआईएफएफ के अध्यक्ष अभयानंद सिंह ने कहा, “जूरी के तौर पर ऐसी प्रतिष्ठित फिल्मी हस्तियों के साथ, बेहद सम्मानित फिल्मकार पी. भारथी राजा को लाईफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए चुने जाने पर हम काफी खुश हैं।”

    एसजी.एसएआईएफएफ के फेस्टिवल डायरेक्टर श्रीनिवासन नारायण ने कहा, “सिंगापुर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए इन सभी फिल्मी हस्तियों का हमारे साथ जुड़ना बहुत बड़े सम्मान की बात है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *