Tue. Apr 30th, 2024

    लंदन, 15 जुलाई (आईएएनएस)| विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट खुद को इस विश्व विजेता टीम के लिए भाग्यशाली मान रहे हैं। इंग्लैंड ने रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।

    प्लंकट ने कहा, “यह किस्मत वाली बात थी कि मैं इस टीम के साथ खेल रहा था। मुझे उम्मीद थी कि कोच मुझे एक मैच में खिलाने पर सोच सकते हैं। क्या शानदार दिन है। यह काफी लंबी यात्रा थी। मैं पहले विश्व कप में रॉस टेलर के खिलाफ खेल चुका हूं।”

    उन्होंने कहा, ” मैं इन सब चीजों में विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन यह पहली बार हुआ है कि मुझे इसका अहसास हुआ है। पिछले चार साल से हम एक टीम के रूप में एकजुट होकर खेले हैं। इस दौरान हम कई देशों में खेले और हमने अपना दबदबा बनाया।”

    प्लंकट 2007 विश्व कप में भी इंग्लैंड टीम के लिए चुने गए थे।

    उन्होंने कहा, “पिछले चार साल से इंग्लैंड के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय रहा है। अगर हम यह विश्व कप नहीं भी जीतते तो यह सफर जारी रहता। हमने इंग्लैंड में क्रिकेट का कल्चर बदल दिया है।”

    प्लंकट ने फाइनल में कीवी कप्तान केन विलियम्यसन का विकेट हासिल किया। इसके बाद टीम मैच पर अपना शिकंजस कसती चली गई।

    तेज गेंदबाज ने कहा, “केन एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनका विकेट लेना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं इस विकेट से संतुष्ट था, लेकिन मुझे पता था कि मेरा काम अभी आधा हुआ है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *