Sat. Nov 23rd, 2024
    पेटीएम कैशबैक ऑफर

    ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने एक बार फिर से 12/12 फेस्टिवल का आयोजन किया है। आप को बता दें कि पेटीएम अपने 50 लाख ऑफलाइन मर्चेंट्स ग्राहकों के बीच डिजिटल पेमेंट के बढ़ावा देने के लिए दूसरी बार 12/12 फेस्टिवल का अयोजन कर रहा है। पेटीएम के अनुसार, इस फेस्टिवल का असली उद्देश्य अपने सभी ऑफ़ लाइन मर्चेंट पाटनर्स को पेटीएम के जरिए बिक्री के लिए प्रोत्साहित करना है।

    इस 12/12 फेस्टिवल में कस्टमर्स द्वारा पेटीएम से भुगतान करने 50 फीसदी तक कैशबैक तथा खरीददारी संबंधी और भी छूट दिए जा रहे हैं। इन 50 लाख ऑफ लाइन मर्चेंट्स में बड़े स्टोर, सुपरमार्केट, रेस्तरां, फार्मेसी स्टोर, पेट्रोल पंप और मिल्क बूथ आदि शामिल हैं।

    पेटीएम

    पेटीएम के शानदार ऑफर

    •  बिग बाजार से 1500 रूपए की खरीददारी करने पर 200 रूपए का कैशबैक मिल रहा है।
    •  यदि यूजर्स रिलायंस डिजिटल से कम से कम 6,999 रुपए के इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीददारी कर रहे हैं तो उन्हें 1000 रूपए कैशबैक मिलेगा।
    •  599 रूपए का पिज्जा हट खरीदने पर 30 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।
    • बेनटेन से फैशन आदि के दो समान खरीदने पर दो समान फ्री यानि ‘बॉय 2 गेट 2 फ्री’ जैसे ऑफर सम्मिलित हैं।

    12/12 फेस्टिवल में शामिल मर्चेंट्स

    पेटीएम के 12/12 फेस्टिवल में प्रमुख ब्रांड के रूप में बिग बाजार, पैन्टालून्स, अपोलो, मोरे, पीटर इंग्लैंड, लेंसकार्ट, कैफे कॉफी डे, वुडलैंड, रीलैक्सो, मीना बाज़ार आदि शामिल है। इन बड़े ब्रांड के अलावा कुछ छोटे रिटेल विक्रेता और किराना स्टोर भी शामिल हैं, जिनमें बलराम और राधाराम मलिक, अरसलन बिरयानी (कोलकाता), ओम मार्ट और सुरभी नमकीन (मुंबई), कैफे ढोवा (पुणे), शंभू के (चंडीगढ़), परांठे वाली गली (दिल्ली), कराची बेकरी (हैदराबाद), एमएस ब्रदर्स और एकेके फूड्स (चेन्नई) और फ्रेश को (बेंगलुरु) आदि का नाम शामिल है।

    पेटीएम चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण वासीरेड्डी ने कहा कि भारत का अधिकांश आॅफ लाइन बिजनेस स्थानीय और ब्रांड स्टोरों के जरिए ही होता है। जब इन लोकल और ब्रांड स्टोर्स से खरीददारी करने के बाद कंज्यूमर्स आॅनलाइन भुगतान करना शुरू कर देंगे, तभी सही मायने में भारत में डिजिटलीकरण की शुरूआत होगी। इसलिए 12/12 फेस्टिवल के दौरान हम अपने ग्राहकों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित करते हैं।