Thu. Oct 31st, 2024
    हार्दिक पटेल

    अगर बात आपकी सुरक्षा से जुडी हुई हो तो कहते है प्रशासन की बात मान लेनी चाहिए। अपनी सुरक्षा को गंभीरता से ना लेना आज हार्दिक को महंगा पड़ सकता था। दरअसल आज हार्दिक के रोड शो में जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    प्रशसान ने पहले ही पीएम मोदी समेत राहुल गांधी के अलावा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी रोड शो करने से मना किया था जिसे हार्दिक ने गंभीरता से नहीं लिया। यहां तक कि स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से तीनो नेताओं के रोड शो को रद्द कर दिया था बावजूद इसके प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए हार्दिक ने रोड शो करके खतरा मोल लिया।

    हार्दिक ने ना सिर्फ रोड शो किया बल्कि अपनी शो में बड़ी संख्या में कार और बाइक सवार समर्थकों का उपयोग भी किया। वो तो गनीमत रही कि हालात सही समय पर संभाल लिए गए वर्ना निश्चित ही कोई बड़ी घटना घट सकती थी।

    अपनी रैली में हार्दिक ने कहा कि पुराने कुछ साथियों के चले जाने के बाद भी उनको कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। वो यहां अपने समाज के हकों की खातिर लड़ रहे है। उन्होंने जनता से मत मांगने की गुजारिश करते हुए कहा कि गुजरात के सुनहरे कल के लिए कृपया बीजेपी को मत ना दीजिये क्यूंकि बीजेपी पार्टी झूठी पार्टी है।

    इस चुनाव में पहले चरण का फैसला जनता ने ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है। अब खेल दूसरे चरण के लिए जारी है। दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है।