मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय शेयर में शुक्रवार पूरे सत्र के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा और सत्र के आखिर में सेंसेक्स तकरीबन 87 अंक फिसलकर 38,736.23 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 30 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 11,552.50 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से 117.99 अंकों की तेजी के साथ 38,941.10 पर खुला और 86.88 अंकों यानी 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 38,736.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,021.84 के स्तर तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 38,684.85 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 18.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,601.15 पर खुला, लेकिन 30.40 अंकों यानी 0.26 फीसदी गिरावट के साथ 11,552.50 पर बंद हुआ। दैनिक कारोबार के दौरान निफ्टी 11,639.55 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 11,538.60 रहा।
हालांकि बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 59.22 अंकों यानी 0.41 फीसदी तेजी के साथ 14,553.88 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक भी 21.69 अंकों यानी 0.16 फीसदी बढ़त के साथ 13,776.58 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से नौ में तेजी रही, जबकि 10 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में धातु (0.91 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.60 फीसदी), रियल्टी (0.55 फीसदी), हेल्थकेयर (0.50 फीसदी) और आईटी (0.33 फीसदी) शामिल रहे।
सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (1.22 फीसदी), दूरसंचार (0.97 फीसदी), तेल व गैस (0.77 फीसदी), औद्योगिक (0.50 फीसदी) और ऊर्जा (0.45 फीसदी) शामिल रहे।