टीवी का बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो ‘नच बलिये 9‘ स्टार प्लस पर 19 जुलाई से प्रसारित होने वाला है। सलमान खान द्वारा निर्मित शो हर शनिवार और रविवार को टीवी पर दर्शको का मनोरंजन करेगा। शो को मनीष पॉल होस्ट करने वाले हैं और खबरों के अनुसार, खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन और प्रतिभाशाली कोरियोग्राफर अहमद खान शो को जज करेंगे।
इस साल का थीम काफी हटके होने वाला है क्योंकि इसमें पांच शादीशुदा जोड़ियाँ तो पांच पूर्व जोड़ियाँ हिस्सा ले रही हैं। इस खबर की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि, सलमान ने खुद की है। मेकर्स प्रोमो के जरिये उर्वशी ढोलकिया, विशाल आदित्य सिंह, श्रद्धा आर्या और अनीता हसनंदानी को पेश कर चुके हैं। बाकि सूची में शांतनु महेश्वरी, फैज़ल खान, गीता फोगाट और प्रिंस नरूला जैसे नाम शामिल हैं।

