Sat. Nov 23rd, 2024
    सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल में अंतर

    पटना, 9 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार विधानसभा में मंगलवार को सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में विद्यालयों को उत्क्रमित किया जा रहा है, जिस कारण शिक्षकों की कमी हुई है।

    उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है, और नवंबर तक शिक्षकों की कमी दूर कर ली जाएगी।

    सदन में विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाए गए शिक्षकों की कमी के प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले तीन महीनों में शिक्षकों की कमी दूर कर ली जाएगी।

    शिक्षा मंत्री ने कहा, “राज्य में बड़ी संख्या में विद्यालयों को उत्क्रमित किया जा रहा है, जिस कारण शिक्षकों की कमी महसूस की जा रही है और इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत पड़ी है। सरकार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर चुकी है।”

    इस क्रम में राजद के अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा, “राज्य के किसी विद्यालय में क्षमता के मुताबिक शिक्षक नहीं हैं। सरकार को यह बताना चाहिए कि कब तक शिक्षकों की बहाली हो जाएगी।”

    राजद विधायक ललित यादव ने छात्रों को पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने के संबंध में प्रश्न उठाए, जिसके जवाब में शिक्षामंत्री ने कहा कि राज्य के 70 प्रतिशत छात्रों को पुस्तके उपलब्ध करा दी गई हैं, जबकि शेष छात्रों को भी जल्द ही पुस्तक मिल जाएंगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *