पाकिस्तान के सियासी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के अध्यक्ष शाहबाज़ शरीफ ने कहा कि “जैल में कैद शाहबाज़ शरीफ को अगर कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदार पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री इमरान खान होंगे।” पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज़ शरीफ घर में पके हुए भोजन देने के लिए शाहबाज़ शरीफ ने भी प्रदर्शन किया था।
नवाज़ शरीफ अल अजीजिया स्टील मील मामले के भ्रष्टाचार के दोष में जेल की सलाखों के पीछे कैद है। जिओ न्यूज़ से उन्होंने कहा कि “जो सरकार दिखा रही है, यह अमानवीयता का स्तर है कि नवाज़ के लिए घर से पके खाने देने पर पाबन्दी लगा दी गयी है।”
उन्होंने कहा कि “यह इमरान खान की बुद्धिमता के स्तर को प्रदर्शित कर रहा था। अगर नवाज़ को कुछ भी हुआ टो इसका उत्तरदायी इमरान खान होंगे। नवाज़ इस देश के तीन बार चुने हुए प्रधानमन्त्री है और उनके प्रति इस तरह का रवैया अमानवीय है। नवाज़ को तत्काल घर ने बना हुआ खाना मुहैया किया जाना चाहिए।”
नवाज़ शरीफ की पुत्री मरयम नवाज़ ने भी पाकिस्तानी विभागों के हालिया निर्णय की आलोचना की थी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाबन्दी को हटाया नहीं गया तो वह जेल के परिसर में भूख हड़ताल करेगी।
उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि “फर्जी सरकार ने नवाज़ शरीफ के लिए घर से बने भोजन पर पाबन्दी लगा दी है। उनके लिए खाना ले जाने वाले स्टाफ को पांच घंटे तक जेल के बाहर इन्तजार करना पड़ा था। मियाँ साहब ने जेल का खाना खाने से इंकार कर दिया है। अगर वह अगले 24 घंटो में इस पाबन्दी को वापस नहीं लेंगे टो हम अदालत से संपर्क करेंगे।”
उन्होंने कहा कि “अगर हमें अदालत की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिली। मैं कोट लखपत जेल के बाहर बैठ जाउंगी। चाहे मुझे भूख हड़ताल पर ही क्यों न बैठना पड़ जाए, मैं बैठूंगी।”