Thu. Dec 19th, 2024
    किम जोंग उन

    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सोमवार को देश की राष्ट्रीय समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। अपने दादा और देश के संस्थापक नेता किम जोंग इल की 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर वह कुम्सुसन पैलेस ऑफ़ द सन गए थे। किम के साथ आला अधिकारीयों और पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल थे।

    यह समाधि किम इल सुंग और किन जोंग इल का आराम करने का स्थान था जिनके लेप लगे शव अभी भी राज्य में मौजूद हैं। उत्तर कोरिया के स्टेट टेलीविज़न के मुताबिक, किम को समाधि की यात्रा के दौरान देखा गया था और लोगो ने इस दौरान मौन धारण किया था और समूचे देश में सायरन की आवाज़ थी। देश का ध्वज आधा झुका हुआ लहरा रहा था।

    किम इल सुंग ने उत्तर कोरिया की स्थापना साल 1948 में की थी और उनका देहांत साल 1994 में हार्ट अटैक से हो गया था। उनके पुत्र किम जोंग इल ने भी साल 2011 में अपनी आखिरी सांस ली थी और उसके बाद किम जोंग उन ने देश की बागडोर संभाली थी।

    दो वर्षों में यह पहली बार था जब मीडिया ने किम जोंग उन की समाधि स्थल की यात्रा को लाइव दिखाया था। सत्ता में आने के बाद साल 2017 तक किम ने निरंतर उनके प्रति समाधि में सम्मान दिखाया था। बीते वर्ष मीडिया ने उनकी यात्रा के बाबत कोई रिपोर्ट नहीं दिखाई थी।

    इसके बाद उत्तर कोरिया के नेता ने प्योंगयांग के इनडोर स्टेडियम में नेशनल मेमोरियल में शिरकत की थी। यह पहली बार है जब पांच वर्षों के बाद ऐसे समारोह का आयोजन हुआ था। इस मौके पर कई अधिकारीयों ने भाषण दिया था। हालाँकि किम जोंग ने कोई भाषण नहीं दिया था।

    देश के अखबार रोडोंग सिनमुन ने बताया कि आर्थिक विकास में आज का ग्रैंड एडवांस पवित्र है और हमारे महान नेताओं के संघर्ष का परिणाम है और यह उनकी देशभक्ति और ताकतवर देश के मंसूबो का इजहार करता है। किम इल सुंग और किम जोंग इल के उत्तर कोरिया के दर्जे को वापस पाने के लिए हमें विश्व के सामने प्रदर्शन करना चाहिए।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *