नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाला प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म लिंकेडीन ने सोमवार को आशुतोष गुप्ता को भारत में बतौर कंट्री मैनेजर नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि गुप्ता की नियुक्ति दो सितंबर 2019 से प्रभावी होगी। वह महेश नरायण की जगह लेंगे। नारायण इस साल जनवरी से लेकर जून तक लिंकेडीन के कंट्री मैनेजर रहे।
आशुतोष गुप्ता को इंटरनेट और आईटी व सॉफ्टवेयर सर्विस इंडस्ट्री में गूगल, कॉग्निजेंट और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के साथ काम करने का दो दशक का अनुभव है।
उन्होंने भारत में लिंकेडीन के मार्केटिंग सॉल्यूशन (एलएमएस) का नेतृत्व करने के लिए 2013 में लिंकेडीन ज्वाइन किया था जहां उन्होंने कंपनी के कारोबार को बढ़ाया।
वह 2016 में एशिया-प्रशांत और चीन में एलएमएस का ऑनलाइन सेल्स ऑर्गेनाइजेशन बनाने के लिए सिंगापुर गए।
गुप्ता ने कहा, “भारत लिंकेडीन के लिए रणनीतिक बाजार है। इसकी विकासशील अर्थव्यवस्था और गतिशील रोजगार बाजार अवसरों से संपन्न है जोकि हमारे सदस्यों व ग्राहकों के लिए मूल्यवर्धन करता है।”