नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)| सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक घंटे के दौरान कुल आठ विधेयक पेश किए। प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने सरकार को उन विधेयकों को पेश करने की अनुमति दी जो विधायी व्यवसाय के लिए सूचीबद्ध थे।
विधेयकों में डीएनए प्रौद्योगिकी (उपयोग और अनुप्रयोग) विनियमन विधेयक 2019, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन विधेयक 2019, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (संशोधन) विधेयक 2019 शामिल हैं। इसके अलावा मानव अधिकारों का संरक्षण (संशोधन), उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2019, दि पब्लिक प्रीमीज (अनाधिकृत व्यवसायों का प्रमाण) संशोधन विधेयक 2019, जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक 2019 और केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2019 शामिल हैं।