बेंगलुरू, 8 जुलाई (आईएएनएस)| कर्नाटक में लघु उद्योग मंत्री और निर्दलीय विधायक एच. नागेश ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देकर राज्य में जद-एस और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। राज्यपाल वजुभाई वाला को लिखे पत्र में नागेश ने कहा, “मैंने आज (मुख्यमंत्री) एच.डी. कुमारस्वामी की अध्यक्षता वाले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है।”
नागेश ने राजभवन में वाला को इस्तीफा दिया। उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि वे 13 महीने पुरानी सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं।
नागेश ने पत्र में लिखा, “इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह भी सूचित करूंगा कि मैं कुमारस्वामी की अध्यक्षता वाली सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं।”
नागेश ने राज्यपाल से यह भी कहा कि वे कोलार जिले की मुलबगल (अनुसूचित जाति) विधानसभा से निर्दलीय विधायक के तौर पर चुने गए थे।