Wed. Apr 23rd, 2025
    Peru's players celebrates their side's win over Chile during a Copa America semifinal soccer match at the Arena do Gremio in Porto Alegre, Brazil, Wednesday, July 3, 2019. Peru defeated Chile 3-0 and qualified to the final.(AP Photo/Andre Penner)

    साओ पाउलो , 7 जुलाई (आईएएनएस)| अर्जेटीना ने यहां खेले गए एक मुकाबले में चिली को 2-1 से हराकर कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना फुटबाल क्लब के फारवर्ड लियोनल मेसी को इस मैच में उनके करियर का दूसरा रेड कार्ड मिला, जिन्होंने मैच में एक असिस्ट किया।

    मेसी को यह रेड कार्ड 37वें मिनट में विपक्षी टीम के खिलाड़ी गैरी मेडेल के साथ हुई झड़प के बाद मिली।

    अर्जेटीना के लिए सर्जियो एग्यूरो ने 12वें जबकि पाउलो डीबाला ने 22वें मिनट में गोल दागा।

    मेसी को उनके करियर में पहला रेड कार्ड 14 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण के समय मिला था।

    चिली के लिए मैच का एकमात्र गोल अरटुरो विडल ने 59वें मिनट में पेनाल्टी पर किया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *