लंदन, 6 जुलाई (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-1 आस्ट्रेलिया की महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी, अमेरिका की सेरेना विलियम्स, चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा और जापान के पुरुष खिलाड़ी केई निशिकोरी ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।
बार्टी ने तीसरे दौर के मैच में ग्रेट ब्रिटेन की हैरिट डार्ट को 6-1, 6-1 से मात दे चौथे दौर में कदम रखा है। यह मैच सिर्फ 53 मिनट ही चला।
वहीं पूर्व विजेता सेरेना ने जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस को 6-3, 6-4 से परास्त किया और क्वितोवा ने पोलैंड की माग्डा लिनेटे को 6-3, 6-2 से हरा चौथे दौर में जगह बना ली।
पुरुष एकल वर्ग में निशिकोरी ने तीसरे दौर में अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-4, 6-3, 6-2 से हराते हुए चौथे दौर में कदम रखा है।