Mon. Sep 30th, 2024
    बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना

    बीजिंग, 5 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि बांग्लादेश दक्षिण एशिया के क्षेत्र में चीन का महत्वपूर्ण साझेदार है। खछ्यांग ने गुरुवार को पेइचिंग में चीन की यात्रा पर आए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वार्ता की।

    ली खछ्यांग ने कहा, “बांग्लादेश दक्षिण एशिया के क्षेत्र में चीन का महत्वपूर्ण साझेदार है। दोनों देशों के बीच परंपरागत मित्रता है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना से अब तक एक दूसरे के केंद्रीय हित और महत्वपूर्ण चिंता वाले मामलों से संबंधित मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन किया जाता है।”

    उन्होंने कहा कि “चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2016 में बांग्लादेश की यात्रा की। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना की गई। चीन बांग्लादेश के साथ उच्चस्तरीय आवाजाही को घनिष्ठ करना, आपसी रणनीतिक विश्वास, आपसी लाभ वाले सहयोग और मित्रता को आगे बढ़ाना चाहता है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के नए विकास को आगे बढ़ाया जा सके।”

    ली खछ्यांग ने कहा कि “चीन और बांग्लादेश के सामने आर्थिक विकास और जन जीवन सुधारने की चुनौती है। दोनों देशों के बीच व्यवहारिक सहयोग कारगर है और इसकी बड़ी निहित शक्ति और व्यापक भविष्य है। चीन बांग्लादेश से चीन के बाजार के आवश्यक उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के आयात का विस्तार करेगा, बांग्लादेश के विकास के लिए निरंतर सहायता देगा, समान रूप से बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे के निर्माण में बढ़ावा देगा।”

    हसीना ने नए चीन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन को बधाई दी और कहा बांग्लादेश-चीन संबंध उच्च स्तर पर हैं। दोनों पक्ष शांति, स्थिरता, आपसी लाभ और समान जीत में जुटे रहेंगे।

    वार्ता के बाद दोनों प्रधान मंत्रियों ने निवेश, संस्कृति, पर्यटन और जल संरक्षण आदि द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के समारोह में भाग लिया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *