नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का मकसद 2022 तक सभी को घर मुहैया कराने के अपने उद्देश्य को हासिल करना है। संसद में बजट पेश करते हुए मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) का मकसद 2022 तक ‘सभी के लिए घर’ के उद्देश्य को हासिल करना है।”
उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में कुल 1.54 करोड़ ग्रामीण घर बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा, “पीएमएवाई-जी के दूसरे चरण में 2019-20 से 2021-22 के दौरान 1.95 करोड़ घर योग्य लाभार्थियों को दिए जाने का प्रस्ताव हैं।”
उन्होंने कहा कि इन घरों में शौचालय, बिजली व एलपीजी कनेक्शन जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी, डीबीटी प्लेटफॉर्म और प्रौद्योगिकी इनपुट के इस्तेमाल से घरों के निर्माण के औसत दिनों की संख्या 2015-16 के 314 दिनों से घटकर 2017-18 में 114 दिन हो गई थी।