बांदा, 5 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के महोखर गांव में करीब डेढ़ सौ साल पुराने सूखे कुएं की खुदाई में शुक्रवार को ब्रिटिशकालीन आठ बन्दूकें और कई तलवारें मिली हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने यहां बताया, “जिला प्रशासन ‘कुंआ-तालाब जियाओ’ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को महोखर गांव में एक करीब डेढ़ सौ साल पुराने सूखे कुंए की खुदाई मजदूरों से करवा रहा था, जहां खुदाई के दौरान ब्रिटिशकालीन आठ बन्दूकें और तलवारें मिली हैं। पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया है और जांच के लिए पुरातत्व विभाग को सौंप दिया है।”
उन्होंने बताया, “बन्दूकों व तलवारों के अलावा मिट्टी के टूटे बर्तन भी मिले हैं। ऐसा लगता है कि अंग्रेज अधिकारी देश छोड़ने से पहले ये हथियार कुंए में फेंक दिए होंगे।”