ब्यूनस आयर्स, 5 जुलाई (आईएएनएस)| अर्जेटीना के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने घुटने की सर्जरी के बाद रीहैब शुरू कर दिया है। पोटरो दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता और 2009 के अमेरिकी ओपन चैम्पियन हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक पोटरो ने चरणबद्ध तरीके से रीहैब शुरू किया है।
पोटरो के घुटने की सर्जरी 22 जून को हुई थी। पोटरो ने टूटे हुए दाएं नीकैप को दुरुस्त करने के लिए सर्जरी कराई थी।
पोटरो ने 2016 के रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीता था और उससे पहले लंदन ओलम्पिक में पोटरो ने कांस्य पदक हासिल किया था।
एक समय वर्ल्ड नम्बर-3 तक पहुंचे पोटरो अभी वर्ल्ड नम्बर-11 हैं। वह दक्षिण अमेरिका के सर्वोच्च रैंक्ड खिलाड़ी हैं।