नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत देश भर के 1.25 लाख किमी सड़कों का उन्नयन किया जाएगा। लोकसभा में 2019-20 के लिए बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि योजना के लिए 80,250 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया है।
By पंकज सिंह चौहान
पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।